No Slide Found In Slider.
our teamउत्तरप्रदेश

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनते अधिकारी

Live bharat tv

No Slide Found In Slider.

तहसील सदर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मे नगर मजिस्ट्रेट आर डी पांडे, SDM सदर प्रत्यूष पांडे, तहसीलदार राम नयन लाल गंगवार , नायब तहसीलदार विदित कुमार व साथ ही कई थानों एसएचओ, एसआई व खंड विकास अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे जिसमें नगर मजिस्ट्रेट ने गैर हाजिर अधिशासी अभियंता व एसडीओ का वेतन काटने के आदेश दिए वही संबंधित अधिकारी को तीन दिवस के अंदर अपना जवाब देने को कहा गया है इस संबंध में पूर्व में भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं वही विकासखंड बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर जसरथपुर में शमशान भूमि के बाउंड्री वॉल में घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण करने की शिकायत क्षेत्र पंचायत सदस्य चोखे लाल व गांव के तमाम ग्रामीण ने शिकायत की है जिसमें अधिकारियों ने Exen पीडब्ल्यूडी जांच कर 7 दिन मैं जांच कर आख्या देने आदेश दिए हैं संपूर्ण समाधान दिवस मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा शिकायतों की सुना और उनके समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया राजस्व संबंधी ब्लॉक संबंधी एवं थाने संबंधी शिकायतों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button