पत्थर मारकर तोड़ा कार का शीशा
साइड लगने से आक्रोशित कांवड़ियों के आगे बेबस दिखी पुलिस, कार चालक बेहोश

बरेली। सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान शनिवार शाम बरेली-बीसलपुर मार्ग पर ग्राम कमुआ के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक कांवड़िया कार की साइड लगने से घायल हो गया। इसी बात से आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार पर पथराव कर उसका शीशा तोड़ डाला।
घटना भुता थाने के सामने की, पुलिस देखती रह गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ग्राम कमुआ के पास से गुजर रही थी कि कांवड़ियों के एक जत्थे में चल रहे युवक को हल्की साइड लग गई। इससे उसका मोबाइल सड़क पर गिरकर टूट गया। इस पर कांवड़िये भड़क उठे और सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। घटना स्थल भुता थाने के ठीक सामने था, लेकिन जब तक पुलिस कुछ करती, कांवड़िये कार पर पथराव कर चुके थे।
कार चालक को किया अपमानित, घबराकर हुआ बेहोश
हंगामा कर रहे कांवड़ियों ने कार चालक से मारपीट और अभद्रता भी की। तनाव और डर के माहौल में चालक घबराकर बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। चालक के बेहोश होने के बाद स्थिति कुछ शांत हुई।
पुलिस ने दिलवाया मोबाइल का मुआवजा, तब जाकर माने कांवड़िए
स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मोबाइल टूटने के एवज में उन्हें आर्थिक मुआवजा भी दिलवाया। इसके बाद ही कांवड़ियों का जत्था आगे बढ़ सका।





