बस्ती यूपी भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की मानवीय पहल

बस्ती यूपी
भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की मानवीय पहल
हमारा संकल्प भूखा नही रहेगा कोई परिवार-रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए शुरू किया एक अनोखा पहल-रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल
कोरोन वैश्रिव्क महामारी के चलते पूरे जिला में लाँकडाउन चल रहा है ऐसे मे गरीब व असहाय परिवार दिहाडी मजूदरों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है-भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल
कोरोना कहर के चलते लागू लाक डाउन में कोई गरीब व असहाय परिवार ना रहे भूखा यह मूहिम-विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया है शुरू
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं लॉकडाऊन को सफल बनाने हेतु विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा सल्टौवा ब्लॉक अन्तर्गत ग्रामसभा-रेंगी-मुडबरा-छनवतिया-बसडीला-सिसवाबरूवार में दिहाड़ी मजदूर एंव जरूरतमन्द परिवारों को खाद्य सामग्री एंव राशन उपलब्ध कराया गया-रूधौली विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा
विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बताया कि विधायक जी द्वारा लगातार खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा
रूधौली विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने बताया की सामग्री वितरित करने हेतु उसकी पैकिंग कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है
शीघ्र ही उपरोक्त क्षेत्रीय जनता को ये सामग्री पहुँच जायेगी कोई भी भूखा और परेशान नहीं रहने पाएगा-रूधौली विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा
विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति व गरीब व असहाय परिवार को खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराने की मुहिम की गई शुरू-रूधौली विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा
हर गरीब परिवार तक खाद्यान सामग्री पहुंचाना हमारा है संकल्प-रूधौली विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा
खाद्यान सामग्री पाते ही गरीब व असहाय परिवार के चेहरे पर दिखी खुशी- सोशल डिस्टेंसिंग का दिया जा रहा पूरा ध्यान-विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा
विधानसभा क्षेत्र 309 रूधौली की जनता ने-रूधौली विधायक मीडिया प्रभारी विकास शर्मा की इस कार्य की सराहना
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी






