45 लाख की राहत: बरेली पुलिस ने खोजे 221 मोबाइल, मुस्कान के साथ लौटे मालिक

बरेली। गुम हुए मोबाइल फोन को लेकर चिंतित आमजन के लिए बरेली पुलिस ने बड़ी राहत की खबर दी है। पुलिस ने तकनीकी सहयोग और सतत प्रयासों से कुल 221 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है।
यह सराहनीय कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में चलाए जा रहे गुमशुदा मोबाइल खोज अभियान के तहत की गई। अभियान में थानों पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों और सर्विलांस सेल की टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल ट्रेस कर उन्हें संबंधित थानों के माध्यम से बरामद कराया।
मोबाइल पाकर खिले चेहरों पर मुस्कान
मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित रविन्द्रालय में आयोजित समारोह में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। मोबाइल पाते ही लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए इस पहल की सराहना की।
पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार और सम्मान
इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि “इस तरह की पहल आगे भी जारी रहेगी ताकि तकनीकी अपराधों पर लगाम लगे और आम जनता को उनका खोया हुआ सामान वापस मिल सके।”
इन पुलिसकर्मियों को मिला नकद इनाम
1,000 रुपये नकद पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मी:
मयूर (थाना शेरगढ़)
मनोज कुमार (थाना क्योलड़िया)
मुकेश कुमार (थाना किला)
संदीप (थाना सुभाषनगर)
सोहेल खान (थाना सीबीगंज)
नाजिम हुसैन (थाना भमौरा)
शिवप्रसाद (थाना विशारतगंज)
निशांत शुक्ला (थाना भुता)
500 रुपये नकद पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मी: हरेंद्र कुमार (कोतवाली), कृष्ण कुमार (प्रेमनगर), विनीत (बारादरी), अमित पांडेय (इज्जतनगर), आदित्य (सिरौली), शिवम (शाही), नितिन (आंवला), जतिन सक्सेना (फतेहगंज पूर्वी), अरुण कुमार (बिथरी चैनपुर), संकप्ल चौहान (भोजीपुरा), अमित कुमार (बहेड़ी), सुहेल (शीशगढ़), प्रीतम (नबावगंज), तेजपाल (हाफिजगंज)।
बरेली पुलिस की यह पहल न केवल तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करती है।