बरेली :- वीर शक्ति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सेठ के निवास पर सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप ने जरूरत मंद लोगो के हाथो को सेनिटाइज कराया ब राशन वितरण किया

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालय बरेली से है जहां कोरोना जैसे महामारी में आज ग्राम कांधरपुर के लक्ष्मी नगर कॉलोनी मे वीर शक्ति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सेठ के निवास पर सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप पहुंचे सर्वप्रथम सोशल डिस्टेंस को ध्यान मे रखते हुए सभी उपस्थित जरूरत मंद लोगो के हाथो को सेनिटाइज कराया जिसके उपरांत ही राशन वितरण किया एवं लगातार शांति से जरूरत मन्द लोगो तक ग्रामीण क्षेत्रों मे राशन पहुंचाने के सेवा कार्यो के लिए समिति को बधाई दी । एडवोकेट दिनेश कश्यप जी , रामभरोसे कश्यप जी , दीपक कुमार जी , मयंक शाक्य जी , अमित कुमार जी , रिंकल सागर जी , शिवम कुमार जी , धीरज कुमार जी , अशोक श्रीवास्तव जी , अजय श्रीवास्तव जी , हेतराम मौर्य जी , आदि कार्यकताओं कार्यकताओं ने सोशल डिस्टेन्स के साथ वितरण मे सहयोग किया ।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली
लाइव भारत टीवी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड