बरेली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के आयोजन को सरकारी विभागों मे चला हस्ताक्षर अभियान।
Live bharat tv news व्यूरो रिपार्ट देवेन्द्र पटेल

बरेली केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये जाने के बाद आज से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन करने के मकसद से बरेली के सरकारी विभागों मे बैनर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने हस्ताक्षर कर शुरुआत की तो उसके बाद कयी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस हस्ताक्षर अभियान मे भाग लिया।कलेक्ट्रेट मे डीएम के अलावा एडीएम प्रशासन ,एडीएम एफ आर ,सिटी मजिस्ट्रेट आदि अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की।विकास भवन सभागार मे सीडीओ सतेंद्र सिंह ,पीडी ग्राम विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर किये।इसके अलावा कई अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान मे हिस्सा लिया