एक दिन… तीन ज़िंदगियां ज़हर के हवाले! घरेलू कलह और तनाव ने छीना होश

बरेली। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को जहर खाने की तीन दर्दनाक घटनाएं सामने आईं, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। तीनों मामलों में एक जैसी कहानी – तनाव, झगड़े और अचानक लिया गया खौफनाक फैसला। तीनों पीड़ित—दो महिलाएं और एक युवक—फिलहाल जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
सुभाषनगर: घरेलू कलह ने निगल ली अनीता की मुस्कान
थाना सुभाषनगर क्षेत्र के कर्गना की रहने वाली अनीता सागर ने घरेलू विवाद से तंग आकर फिनायल पी लिया। पति के मुताबिक, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और अनीता ने गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया। हालात बिगड़ते देख उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है।
कोतवाली क्षेत्र: छत पर जाकर खाया जहर, मां ने बचाई जान
कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कसबारण निवासी 28 वर्षीय राकेश ने मंगलवार शाम घर की छत पर अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया। अचानक तबीयत बिगड़ती देख उसकी मां राजेश्वरी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
कुलड़िया: पति से कहासुनी के बाद सुखदेवी ने निगला ज़हर
थाना कुलड़िया क्षेत्र के बिहारीपुर प्रीतम राज की 25 वर्षीय सुखदेवी का पति अनेक पाल से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद उसने गुस्से में घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तीनों मामलों में पुलिस को दी गई सूचना, जांच जारी
परिजनों ने संबंधित थानों को मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, चिकित्सकों की टीम तीनों मरीजों को बचाने की कोशिश में जुटी है।