No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

बस्ती यूपी जितनी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा उतनी ही जल्दी हम कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को हरा पाएंगे-पं0 अमन शुक्ला

No Slide Found In Slider.

बस्ती यूपी

जितनी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा उतनी ही जल्दी हम कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को हरा पाएंगे-पं0 अमन शुक्ला

बस्ती उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यकारणी सदस्य पं0 अमन शुक्ला ने कहा है कि जितनी कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा उतनी ही जल्दी हम कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को हरा पाएंगे उन्होंने घरों से न निकलने और बार बार हाथ धुलने मास्क लगाने जैसी तमाम सावधानियां अपनाने की अपील-पं0 अमन शुक्ला

पं0 अमन शुक्ला ने कहा कि कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी से से निपटने के लिए शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशानिर्देशों पर पूरी तरह अमल करना ही हमारे हित में है

हम घरों में रहकर ही खुद को और दूसरों को भी बचा सकते हैं-पं0 अमन शुक्ला

उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए सामाजिक और शारीरिक दूरी को अनिवार्य सिद्धान्त और मूल मंत्र के रूप में अपनाया जाना चाहिए-पं0 अमन शुक्ला

भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यकारणी सदस्य पं0 अमन शुक्ला ने शासन प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदम की सराहना करते हुए कहा कोरोना से बिलकुल न डरने और खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में डा.को दिखाने की सलाह दी

पं0 अमन शुक्ला ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना मात देने का एक कारगर हथियार है उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल करके कोरोना का को जड़ मिटाया जा सकता है

पं0 अमन शुक्ला ने कहा कि जब शासन प्रशासन हमारी हर जरूरत पूरी कर रही है तो हमें अपनी ही जान बचाने के लिए घरों मे रहने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए

संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button