अदनान मियां ने किया “शान-ए-मदीना टूर एंड ट्रैवल्स” का उद्घाटन

बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (RAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने गुरुवार को पीलीभीत रोड स्थित बिहार कलां डिवाइडर कट पर बने “शान-ए-मदीना टूर एंड ट्रैवल्स” का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सपा विधायक शहज़िल इस्लाम और सपा नेता इंजीनियर अनीस अहमद भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में अक़ीदतमंदों ने शिरकत की और मौलाना अदनान मियां का जोरदार इस्तक़बाल किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने दुआ फ़रमाई और सेंटर के सफल संचालन की कामना की।
हज-उमरा सेवाओं की नई सौगात
“शान-ए-मदीना” के संचालक हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने जानकारी दी कि यह टूर सेंटर खासतौर पर हज, उमरा और ज़ियारत पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए खोला गया है। यहां हर मुसाफिर की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने बताया, “पहला उमरा जत्था बहुत जल्द रवाना होगा, जिसमें मैं खुद भी साथ रहूंगा। बुज़ुर्गों की सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी।”
अतिथियों का स्वागत और आयोजन की झलक
मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी के स्वागत में बजरगों और नौजवानों की बड़ी तादाद मौजूद रही
हाफ़िज़ इमरान, मुहम्मद रिज़वान और उनकी टीम ने मेहमानों की मेज़बानी में कोई कसर नहीं छोड़ी
उद्घाटन के दौरान भावनात्मक माहौल रहा, जब अदनान मियां ने सेंटर की बरकत और कामयाबी के लिए दुआ की