No Slide Found In Slider.
देशबरेली

गौ-तस्करी गैंग D-159 पर पुलिस का बड़ा प्रहार…DM ने मंज़ूर किया गैंगचार्ट, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज

No Slide Found In Slider.

बरेली। फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, किला और बारादरी क्षेत्र में सक्रिय गौ-तस्करी और अवैध मांस सप्लाई नेटवर्क पर पुलिस–प्रशासन ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ट पुलिस को मिलते ही कार्रवाई तेज हो गई है।

SHO की टीम ड्यूटी पर थी, तभी मिला अनुमोदित गैंगचार्ट

दिनांक 03 दिसंबर 2025 को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अपनी टीम – हे.का. नीरज सिंह और चालक चंद्रशेखर राजपूत – के साथ शांति व्यवस्था, तलाशी, दबिश व रोकथाम अपराध ड्यूटी पर थे। इसी दौरान DM कार्यालय से अनुमोदित गैंगचार्ट प्राप्त हुआ। SHO तुरंत थाने पहुँचे और रिकार्ड के आधार पर गैंग के सभी सदस्यों का पूरा आपराधिक इतिहास खंगाला।

गैंग D-159 के पांच सक्रिय सदस्य — लंबे समय से गौ-वध और अवैध मांस कारोबार में लिप्त

1. आरिफ पुत्र स्व. गुल खां (गैंग लीडर)

निवासी मेवासर्फापुर, फरीदपुर — उम्र 40

2. आलम पुत्र अख्तर

निवासी मेवासर्फापुर — उम्र 35

3. असफाक पुत्र मुस्ताक

निवासी स्वालेनगर, थाना किला — उम्र 27

4. वाहिद उर्फ गुड्डू पुत्र पुतन

निवासी किच्छा (उधम सिंह नगर) — उम्र 48

5. छोटू उर्फ साहिबे आलम पुत्र उमर कुरैशी

निवासी चक महमूद, पुराना शहर — उम्र 30

 

ये सभी आरोपी मिलकर आवारा गोवंश पकड़ने, अवैध वध, मांस तस्करी, सप्लाई रैकेट और हथियारबंद अपराधों में संलिप्त पाए गए।

कई थानों में दर्ज गंभीर मुकदमे गैंग पर दर्ज मुकदमों में शामिल हैं 3/5/8 गौ-वध निवारण अधिनियम

3/25/27 आर्म्स एक्ट,BNS की धाराएँ 109, 3(5), 352,धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम

पुलिस के अनुसार, इन मामलों में आरोपपत्र न्यायालय भेजे जा चुके हैं, जिससे गैंग की लगातार अपराध प्रवृत्ति साबित होती है।

इलाके में दहशत, लोग बोलने से डरते थे

जांच के दौरान SHO ने स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठी की। लोगों ने बताया कि गैंग बेहद हिंसक और दबंग है, जिसके कारण कोई भी इनके खिलाफ मुख खोलने की हिम्मत नहीं करता। इनके खुलेआम घूमने से जन-सुरक्षा पर लगातार खतरा बना हुआ था।

DM ने दी मंजूरी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई शुरू

तैयार गैंगचार्ट को 27 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी ने मंजूरी दी। मंजूरी मिलते ही थाना फतेहगंज पूर्वी में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह कार्रवाई गैंग के पूरे नेटवर्क को तोड़ने, उनकी संपत्तियों की जांच/कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने और गिरफ्तारी अभियान को तेज करने का रास्ता खोलती है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button