No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

भमैड़ा प्राथमिक विद्यालय में बड़ा हादसा टला: कक्षा की छत से गिरा प्लास्टर, तीन बच्चे घायल

स्कूल भवन की जर्जर हालत फिर बनी खतरे की वजह, प्रशासन ने कराया कक्षा खाली

No Slide Found In Slider.

हापुड़, बाबूगढ़। कोतवाली बाबूगढ़ क्षेत्र के भमैड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। कक्षा-5 की छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे कक्षा में पढ़ रहे तीन छात्र घायल हो गए। हादसे के बाद बच्चों में भगदड़ मच गई और स्कूल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब कक्षा में शिक्षक पढ़ा रहे थे। तभी अचानक सीमेंट और मलबा छत से टूटकर बच्चों के ऊपर गिर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घायल बच्चों को तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। भवन की हालत देखकर सभी हैरान रह गए। अधिकारियों ने विद्यालय भवन की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

 

कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में तीन बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। एहतियातन कक्षा को खाली करवा दिया गया है।

ग्रामीणों में नाराज़गी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में गुस्सा दिखाई दिया। उनका कहना है कि विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में है और कई बार इसकी मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशासन ने लिया संज्ञान

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भवन की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। शिक्षा विभाग से रिपोर्ट तलब की गई है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button