उत्तरप्रदेश

ग्राम प्रधान के साथ मारपीट का आरोप प्रधान संगठन में भारी आक्रोश ।

LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के विकासखंड बिथरी चैनपुर के गांव सिंघाई मुरावान के प्रधान प्रतिनिधि अरुण पटेल से थाना प्रभारी भुता के अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है आपको बता दे बीते दो दिन पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण पटेल एवं ग्राम प्रधान संगठन के 25 गांव के प्रधान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से ग्राम प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की शिकायत की थी जिसकी जांच को सी o ओ o फरीदपुर को दी गई थी लेकिन थाना प्रभारी भुता पर कार्रवाई न होने से ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है जिसको लेकर प्रधान संगठन ने क्षेत्रीय विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा से मुलाकात कर जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा मारपीट करने की शिकायत की गई है वही माननीय विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भुता पर कार्रवाई करने के लिए बरेली जिला के कप्तान से आग्रह किया है की जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरीके का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शीघ्र मामले में कार्रवाई की मांग की है वहीं कप्तान बरेली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओo फरीदपुर को जांच दी थी शिकायत किए हुए 2 दिन बीत जाने पर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है जिसको लेकर प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है संवाद सूत्रों के मुताबिक ग्राम प्रधान संगठन शीघ्र ही पड़े स्तर पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं क्योंकि प्रधान संगठन के लोगों का कहना है कि जब भी ग्राम पंचायत में कोई भी कार्यक्रम होता है तो ग्राम प्रधान पुलिस प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करते हैं लेकिन जब बात मान सम्मान की होगी तो इस तरीके की अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अधिकारियों के आश्वासन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण पटेल एवं ग्रामीणों द्वारा सीoओo फरीदपुर को बयान भी दर्ज कराई जा चुके हैं प्रधान संगठन की मांग है थाना प्रभारी भुता सतीश कुमार को निलंबित किया जाए और उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाए । ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

Related Articles

Back to top button