Breaking News
बरेली के क्षेत्र बिथरी मे प्रधान व लेखपाल की सांठगांठ से तालाब की ज़मीन पर हो रहा अवैध निर्माण।
Livebharattvब्यूरो रिपार्ट देवेन्द्र पटेल

बरेली सरकारी ज़मीन को कब्ज़ामुक्त करने की सरकार की मुहिम मे उसके अधिकारी-कर्मचारी ही रोड़ बनकर ज़मीनों पर कब्ज़े करवाने मे अहम भूमिका निभा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया हैं जहाँ गांव के प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कर दुकाने बनायी जा रही हैं।
बरेली के बिथरी ब्लॉक के ग्राम पदारथपुर मे ग्राम समाज के सरकारी तालाब की भूमि पर गांव का ही एक व्यक्ति अवैध निर्माण कर दुकाने बना रहा है जिसमें गांव के ही लेखपाल व ग्राम प्रधान की भूमिका भी इसमे संदिग्ध बतायी जा रही है।ग्रमीणों का कहना है कि जिस भूमि पर दुकानों का निर्माण हो रहा है वो जगह सरकारी तालाब की है।उनका कहना है कि गांव के प्रधान पति इस मामले मे पैसा लेकर खामोशी अख्तियार किये हैं।इसके अलावा ग्रमीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के लेखपाल ने भी इस मामले मे पैसा लिया है।गांववासियों ने ज़मीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत एसडीएम सदर से करने की बात कही है।उनका कहना है कि वो एसडीएम व तहसीलदार से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे और इस मामले मे लेखपाल व प्रधान पति की भूमिका को भी एसडीएम के समक्ष रखेंगे।समाधान नही होने पर मुख्यमंत्री व प्रदेश के आला अधिकारियों से ज़मीन पर हो रहे कब्ज़े की शिकायत करेंगे।