झगड़े में कूदा तो दबंगों का निशाना बना युवक

बरेली। मोहल्ले में चल रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई। दबंगों ने आपसी लड़ाई छोड़कर बीच-बचाव करने वाले युवक को ही लात-घूंसों से पीट डाला। आरोपियों ने गालियां दीं और खुलेआम जान से मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
शेरनगर निवासी तौफीक अहमद शनिवार रात करीब 10:30 बजे मोहम्मदपुर चौराहे पर खड़ा था। इसी दौरान दानिश, विशाल और मुन्ना आपस में भिड़ रहे थे। तौफीक ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दबंगों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने हमला बोल दिया।
युवक पर टूट पड़े हमलावर
आरोप है कि तीनों ने मिलकर तौफीक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान गालियां दीं और धमकी दी कि “बीच-बचाव करने की हिम्मत दोबारा मत करना, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।” किसी तरह आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर तौफीक की जान बचाई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है।