स्वास्थ्य विभाग सतर्क: बल्लिया और चनेटा में सीएमओ ने जमीनी व्यवस्था परखी

बरेली। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत जनपद बरेली में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और सक्रियता लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने खंड विकास क्षेत्र मीरगंज के अति संवेदनशील ग्राम बल्लिया एवं चनेटा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने गांवों में साफ-सफाई, नालियों की स्थिति, झाड़ियों की कटाई, एंटीलार्वा स्प्रे और फॉगिंग कार्य की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि फील्ड स्तर पर चल रहे कार्य संतोषजनक पाए गए और निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
मलेरिया मरीजों के इलाज की ली जानकारी
ग्राम चनेटा में डॉ. विश्राम सिंह ने मलेरिया पीड़ित मरीजों के उपचार और दवा वितरण व्यवस्था की जानकारी भी ली। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक रहने और समय से जांच एवं उपचार कराने की सलाह दी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर की जा रही गतिविधियों में सहयोग की अपील की।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी), जिला मलेरिया अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य विभागीय कर्मी भी उपस्थित रहे।
सीएमओ ने ग्रामीणों से किया संवाद, जागरूकता पर दिया बल
निरीक्षण के दौरान डॉ. विश्राम सिंह ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उन्हें बताया कि साफ-सफाई, नियमित जल निकासी, और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम में आम जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है।