No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

फरीदपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: शातिर बाइक चोर गैंग गिरफ्तार, 6 चोरी की बाइकें बरामद

No Slide Found In Slider.

बरेली। फरीदपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं। आरोपी बाइकों के इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और उन्हें आगे बेच देते थे।

रेशम बाग अंडरपास से हुई गिरफ्तारी, मुखबिर की सूचना पर मारी गई रेड

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की बाइकों के साथ रेशम बाग अंडरपास के पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राधेश्याम के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर तीनों को मौके से पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व ठिकाने

सुहैल पुत्र वली उल्ला निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया, फरीदपुर

इमरान पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला भूरे खां गौटिया, फरीदपुर

अयान पुत्र आले हसन निवासी नई बस्ती, बिनावर, बदायूं

तीनों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई गई है। जांच में पता चला कि अयान पेशे से बाइक मैकेनिक है, जो चोरी की बाइकों के इंजन और चेचिस नंबर घिसकर उस पर नकली नंबर डालता था। वहीं सुहैल और इमरान बाइक चुराने और सप्लाई करने में उसके साथी थे।

बाइकों को करते थे टुकड़ों में सप्लाई, कई थानों में केस दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपियों का गैंग चोरी की बाइकों को कभी पूरी हालत में तो कभी पार्ट्स में बेच देता था। बरामद बाइकों के सीरियल नंबर मिटा दिए गए थे या फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। यह गैंग लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था। तीनों के खिलाफ फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी थानों में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं।

कौन-कौन थे पुलिस टीम में शामिल

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल रहे—

इंस्पेक्टर राधेश्याम, उपनिरीक्षक लोकेश तोमर, राहुल पंवार, कांस्टेबल भानू, अजय तोमर, विनय यादव, पवन कुमार, मेघश्याम और प्रांजय निर्वाल।

क्षेत्र में मिली राहत, जनता ने पुलिस की सराहना की

फरीदपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button