NH-24 पर रोडवेज बस में घुसा कंटेनर, ड्राइवर-क्लीनर गंभीर रूप से घायल

बरेली। नेशनल हाईवे-24 (दिल्ली-लखनऊ) पर मीरगंज फ्लाईओवर के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सवारियां उतार रही रोडवेज बस में तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह फंस गए, जिन्हें आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। रोडवेज बस मीरगंज फ्लाईओवर के पास रुकी थी और यात्री उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पिचक गया और ड्राइवर व क्लीनर कैबिन में फंस गए। बस में बैठे यात्री घबराकर चीखने लगे और कई लोग तुरंत बाहर कूद गए। गनीमत रही कि बस की पिछली सीटें खाली थीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे आधे घंटे
हादसे की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से कंटेनर को बस से अलग किया गया। गैस कटर और अन्य उपकरणों के जरिए करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला गया। दोनों को तुरंत प्राइवेट एंबुलेंस से नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यात्रियों की बची जान
हादसे में राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। टक्कर के समय अधिकतर यात्री बस से उतर चुके थे या उतरने की प्रक्रिया में थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस जांच शुरू
मीरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कंटेनर की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हादसे का कारण प्रतीत हो रही है। पुलिस ने कंटेनर और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द संभाल लिया।
यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है। स्थानीय लोग प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं।