No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

चौपुला पुल पर चीनी मांझे की चपेट में युवक घायल, चेहरे पर गहरा जख्म, डॉक्टरों ने लगाए 10 टांके

No Slide Found In Slider.

बरेली। चीनी मांझे का खतरा एक बार फिर सामने आ गया है। शनिवार सुबह चौपुला पुल पर बाइक सवार युवक चीनी मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के चेहरे पर गहरा जख्म हुआ है और डॉक्टरों ने 10 टांके लगाए हैं।

हादसा कैसे हुआ

कुंवरपुर मोहल्ले के रहने वाले 28 वर्षीय उदित नारायण शुक्रवार सुबह जन्माष्टमी पर मंदिर की सजावट का सामान खरीदने चौपुला ओवरब्रिज से चौकी चौराहे की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी बाइक पर अचानक चीनी मांझा गिर गया। मांझे की धारदार डोर ने उदित की नाक और आंख के पास गहरा घाव कर दिया। हादसे में वे बाइक समेत पुल पर गिर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

राहगीरों ने किसी तरह उदित को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनके चेहरे और नाक पर 10 टांके लगाए।

बार-बार हादसों का सबब बन रहा चीनी मांझा

बरेली में चीनी मांझे से लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिक्री पर रोक केवल कागजों में ही नजर आती है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button