बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी शुरू… जत्थों का रहेगा रिकॉर्ड, एसएसपी ने दिए निर्देश

बरेली। पिछले साल की तरह इस बार भी कांवड़ सेल का गठन किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बता दें कि 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। शहर के प्रमुख नाथ मंदिरों में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है। बड़ी संख्या कांवड़ियों के जत्थे निकलते हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा की तैयारियों के लिए निर्देशित किया है। किस थाने से कितने जत्थे निकलते हैं, कांवड़िये किस वाहन का इस्तेलाम करते हैं। इन सभी का डाटा जुटाया जा रहा है। इस बार भी कांवड़ सेल का गठन किया जाएगा। डाटा बेस तैयार किया जाएगा, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। ट्रैफिक व्यवस्था भी ऐसी रहेगी, जिससे कांवड़ यात्रियों व स्थानीय लोगों को परेशानी न हो। शिव मंदिरों पर सुरक्षा को लेकर कमेटियों के साथ बैठक की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू करा दी गई है। पिछले साल से बेहतर व्यवस्था रहेगी।