बस्ती यूपी कोरोना वारियर्स को किया गया सैल्यूट-भाजपा नेता आलोक पांडेय हरिओम द्विवेदी

बस्ती यूपी
कोरोना वारियर्स को किया गया सैल्यूट-भाजपा नेता आलोक पांडेय हरिओम द्विवेदी
महामारी का रूप धारण कर चुके नोबल क्रोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर निराश्रितो को सेवाएं दे रहे कर्मयोगियों को सैल्यूट किया गया-नेता आलोक पांडेय हरिओम द्विवेदी
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आलोक पांडेय ने क्रोना वायरस के दौरान अपने प्राणों को जोखिम में डालकर आम सेवा की जनता में लगे हुए उन भोजन प्रहरियों को सैल्यूट किया जो
हर दिन बड़ी संख्या में खाद्यान्न का पैकेट तैयार कर उन लोगों तक पहुंचा रहे हैं जिनकी रोजमर्रा की जीने लॉक डाउन के कारण बंद सी हो गई है
उनके पास परिवार का खर्च चलाने के लिए अब ना ही पैसे हैं और ना ही रोजगार उन्हें मिल पा रहा है ऐसे में ये सभी कार्यकर्ता अपने प्राणों को जोखिम में डालकर उनके लिए खाद्य सामग्रियां तैयार करते हैं और उसे
हर दिन लोगों में बांट रहे हैं आलोक पांडेय हरिओम द्विवेदी ने कहा कि वह और उनके साथी हर दिन सैकड़ों भूखे लोगों को बंद पैकेट में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं
इसके अलावा मास्क सेनेटाइजर बिस्किट का वितरण भी नियमित किया जा रहा है आलोक पांडेय ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में जो भी लोगों की सेवा में जुटे हैं उन्हें सैल्यूट करना हर भारतीय का कर्तव्य है
सैल्यूट करने वालों में भाजपा नेता-आकाश शुक्ला सभासद-सोनू पांडेय राजू-पांडेय-अनूप पांडेय-दिव्यांशु दुबे-सारस्वत श्रीवास्तव-हरिओम द्विवेदी-उज्जवल सिंह-मनीष पांडेय-चंदन दुबे-उमेश गुप्ता-सुनील चौरसिया-मोनू पांडे-सौरभ-दुर्गेश आदि मौजूद रहे






