No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

दुर्गा नगर में आधी रात घूमते मिले संदिग्ध युवक, तेल लगे होने के कारण पकड़ से फिसलकर भागे

स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने ली फोटो

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर में मंगलवार देर रात कुछ संदिग्ध युवक कॉलोनी में घूमते नजर आए। कॉलोनीवासियों ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक को दबोच लिया गया, लेकिन उसके शरीर पर तेल लगे होने के कारण वह हाथ से फिसलकर भाग गया। घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने न तो कोई सघन तलाशी की और न ही संदिग्धों की तलाश की। केवल मंदिर के पास खड़े होकर फोटो लेकर औपचारिकता निभाकर लौट गई।

स्थानीय निवासी देवेंद्र ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। चोर अपने शरीर पर सरसों या नारियल का तेल लगाकर आते हैं जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इससे पहले भी कुछ जिलों में ऐसे गिरोह सक्रिय रहे हैं। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोग रात में जागकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button