बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक चुनाव की तैयारियां शुरू…डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की अहम बैठक, मतदेय स्थलों पर जल्द होगा भौतिक सत्यापन

दिसंबर 2026 में चुनाव होने की संभावना, 16 किलोमीटर के दायरे में ही होंगे मतदान केंद्र
बरेली। विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अभी एक साल से भी ज्यादा का समय है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने पहले ही चुनावी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर मतदेय स्थलों के चयन और सुधार पर चर्चा की।
मतदेय स्थलों में बदलाव के लिए मांगे गए प्रस्ताव
बैठक में सभी दलों से कहा गया कि यदि किसी मतदेय स्थल (Polling Station) के स्थान को बदलने की आवश्यकता हो तो उसके लिए लिखित प्रस्ताव निर्वाचन कार्यालय में जल्द से जल्द दें, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू होने से पहले अंतिम सूची तय की जा सके।
16 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होगा मतदान केंद्र
डीएम ने बताया कि आयोग के मानकों के अनुसार किसी भी मतदाता को मतदान के लिए अधिकतम 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। इसलिए केंद्रों का चयन इस तरह होगा कि मतदाताओं को कम से कम दूरी तय करनी पड़े और वहां AMF (आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं) व EMF (अनिवार्य सुविधाएं) पूरी हों।
23 मतदेय स्थलों की सूची जारी, भौतिक सत्यापन के निर्देश
जिले में फिलहाल 23 मतदेय स्थल हैं। इनकी सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और यह जांचें कि वहां बिजली, पानी, टॉयलेट, पहुंच मार्ग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं।
इसके साथ ही केंद्रों का भ्रमण कर रिपोर्ट देने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
बैठक में रहे ये लोग मौजूद
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे।
भाजपा की ओर से आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, और कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने भाग लिया।
पिछले चुनाव का परिणाम
बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में फिलहाल भाजपा के हरि सिंह ढिल्लो एमएलसी हैं। वर्ष 2020 के चुनाव में उन्होंने सपा के संजय मिश्र को 4864 मतों से पराजित किया था। ढिल्लो को 12,827 वोट मिले थे, जबकि संजय को 7,963 वोट प्राप्त हुए थे।
आगामी चुनाव पर निगाहें
चुनाव पर्यवेक्षकों का मानना है कि अगला चुनाव दिसंबर 2026 में होने की संभावना है। हालांकि तैयारियां अभी से शुरू हो जाने के कारण यह मुकाबला पहले से ज्यादा सख्त, संगठित और प्रतिस्पर्धी रहने वाला है।