पीएम किसान निधि की 20 वीं किस्त जारी, बिथरी ब्लॉक में गूंजा प्रधानमंत्री का संबोधन

बरेली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के वितरण के अवसर पर शनिवार को बिथरी ब्लॉक परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भाजपा आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, किसानों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से देखा-सुना।
पीएम मोदी ने किसानों से की संवाद की अपील
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर किसान के निर्माण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी ने किसानों से जैविक खेती, जल संरक्षण और आधुनिक तकनीक के प्रयोग को अपनाने की अपील की।
ब्लॉक स्तर पर हुआ भव्य आयोजन
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी रही। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को योजना की प्रक्रिया, पात्रता और भविष्य के लाभों की जानकारी दी गई। वहीं भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी साझा की।
प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस मौके पर बिथरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष बिथरी चैनपुर विकास पटेल, मंडल अध्यक्ष नरयावल गौरव मिश्रा, जिला किसान मोर्चा मंत्री इकबाल बहादुर लोधी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।