बहेड़ी में छापेमारी में 481 प्यूमा के नकली वस्त्र जब्त

बरेली। प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय ब्रांड प्यूमा के नाम पर नकली कपड़े तैयार कर बाजार में बेजे जा रहे थे। इस गोरखधंधे का पर्दाफाश तब हुआ जब कंपनी की टीम ने बहेड़ी के कस्बे में एक बड़ी छापेमारी की। इस दौरान दिल्ली होजरी नामक दुकान से प्यूमा के नकली स्टिकर लगे 480 जैकेट और 1 हाफ पैंट जब्त किए गए।
इस मामले में गुडगांव हरियाणा निवासी नरेश कुमार जो प्यूमा कंपनी में एआर के रूप में कार्यरत हैं, को सूचना मिली की बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर निवासी इजराइल अहमद द्वारा दिल्ली होजरी नाम से दुकान संचालित की जा रही है, जहां प्यूमा ब्रांड के नकली उत्पादों की ब्रिकी हो रही है। इस सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जुनैद, अमा, फैजान, सलमान व एडवोकेट रूशील पाठक शामिल थे। 15 सितम्बर को टीम ने थाना बहेड़ी क्षेत्र में स्थित दुकान पर छापा मारा, जहां मौके से कुल 481 नकली उत्पाद बरामद किए गए।
सभी नकली जैकेट्स व हाफ पैंट पर प्यूमा का नकली लोगो व स्टिकर लगे थे। बरामद कपड़ो को सात बोरों में पैक कर थाना बहेड़ी लाया गया। जहां उन्हे सील कर लिया गया। नरेंद्र कुमार की शिकायत पर थाना बहेड़ी में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 व 65 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद सामग्री को जब्त कर कानूनी प्रकिया शुरू कर दी है। वहीं आरोपी इजराइल अहमद की भूमिका की जांच की जा रही है। थाना बहेड़ी पुलिस ने बताया कि “ब्रांड” के नाम पर नकलली वस्त्र बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कॉपीराइट उल्लंघन एक गंभीर अपराध है।
टीम से पहले फरार हुआ आरोपी
जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां केवल कर्मचारी थे। दुकान मालिक को भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया।