No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

हाथ जोड़ती रही युवती, भीड़ ने बेरहमी से पीटा

No Slide Found In Slider.

बरेली। भीड़तंत्र की बर्बरता का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है। किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार देर रात एक युवती को चोर समझकर पीटा गया। वीडियो में युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती नजर आई, लेकिन भीड़ ने उसे बख्शा नहीं।

क्या है पूरा मामला?

नेपाल की रहने वाली पीड़िता नोएडा से नौकरी के सिलसिले में बरेली आई थी। बताया गया कि यहां उसके जानने वाले युवकों ने उसे बुलाया था। वह रात करीब डेढ़ बजे मोबाइल पर बात करते हुए छत पर चली गई, तभी मोहल्ले में गश्त कर रहे कुछ लोगों ने “ड्रोन चोर” की अफवाह फैलाकर शोर मचा दिया।

डर के कारण युवती छत से कूद गई, जिससे उसे पैर में गंभीर चोट आई। इसके बाद भीड़ ने उसे पकड़कर चोटी से घसीटते हुए पीटा। युवती लगातार हाथ जोड़कर कहती रही, “प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ…” लेकिन किसी ने एक न सुनी।

 वीडियो वायरल, पुलिस हुई एक्टिव

इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक युवक युवती की चोटी पकड़कर पीटता दिख रहा है।

किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button