गौशाला में गौवंश की दुर्दशा पर भड़के हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल, ट्वीट कर उठाए सवाल

बरेली। सावन माह में जहां श्रद्धालु शिवालयों में जल चढ़ाकर भोलेनाथ और नंदी की पूजा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बरेली की एक गौशाला में गोवंश तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर हैं। यह गंभीर मामला शहर के नदोसी कान्हा गौशाला का है, जहां दर्जनों गोवंश बेहद दयनीय स्थिति में पड़े हैं।गौशाला की बदहाल व्यवस्था और गोवंश की दुर्दशा को लेकर हिंदूवादी नेता हिमांशु पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर मृत और बीमार गायों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “सावन का पवित्र माह चल रहा है, लोग श्रद्धा के साथ भोलेनाथ और नंदी पर जल चढ़ा रहे हैं, पर वहीं नंदी और गाय गौशालाओं में तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। यह मामला बरेली के नदोसी कान्हा गौशाला का है, गौवंश की स्थिति अत्यंत दयनीय है।”हिमांशु पटेल ने अपने ट्वीट में मंडालायुक्त बरेली,जिलाधिकारी बरेली,मेयर उमेश गौतम, नगर आयुक्त और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को टैग करते हुए तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गोवंश की यह दुर्दशा हो रही है।गौशाला की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कई गायें मरणासन्न स्थिति में जमीन पर पड़ी हैं और कई मृत पड़ी हुई हैं। जगह-जगह गंदगी और बदबू फैली है, जो यह दर्शाता है कि गौवंश के लिए न तो पर्याप्त चारा है और न ही चिकित्सा सुविधा।यह मामला सामने आने के बाद अब यह देखना होगा कि प्रशासन और नगर निगम इस पर क्या कार्रवाई करता है। स्थानीय लोगों और गौसेवा संगठनों में भी इस मामले को लेकर नाराज़गी बढ़ रही है।