त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार शाम को इस्तीफा
अब उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के लिए भी तलाश शुरू

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से मंगलवार शाम को इस्तीफा देने के बाद अब उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के लिए भी तलाश शुरू हो गई है। फिलहाल, त्रिवेंद्र को उत्तराखंड का कार्यवाहक सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय में विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व सीएम रमन सिंह मंगलवार शाम तक राजधानी देहरादून पहुंच जाएंगे । इसके अलावा, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार भी बैठक में शामिल होंगे। भाजपा के सांसद सहित विधायक भी बैठक में अपनी राय देते हुए नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो विधानमंडल की बैठक में सीएम का चेहरा तेय होने के बाद उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री 11 मार्च काे शपथ ले सकता है।
विगत तीन दिनों से उत्तराखंड की सियासत में तूफान मचा हुआ था जो मंगलवार शाम को आखिरकार शांत हो गया। दिल्ली से विशेषतौर से भेजे गए पर्यवेक्षक रमन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की रिपोर्ट सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर ही सीएम त्रिवेंद्र के भाग्य का फैसला तय हुआ और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में असंतुष्ट भाजपा नेताओं, आपसी तालमेल की कमी सहित बेलगाम होती ब्यूरोक्रेसी सहित मंत्रिमंडल विस्तार में देरी बातों को प्रमुखता से रिपोर्ट में उजागर किया गया था।
सोमवार को नई दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मंगलवार करीब 10.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने किसी से कुछ भी बात नहीं की और वह कुछ भी बात करने से बचते रहे। एयरपोर्ट से त्रिवेंद्र सीधे ही सीएम आवास के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम आवास जाने के दौरान वह अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला से होकर गुजरे थे। सीएम त्रिवेंद्र के दून पहुंचने पर समर्थकों में जोश भरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर, गढ़ी कैंट स्थित सीएम आवास में भी समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ है। हालांकि, अभी तक कोई भी विधायक नहीं पहुंचा है लेकिन दर्जाधारी मंत्रियो की मौजदूगी बनी हुई है।
सीएम आवास के बाहार भारी संख्या में मौजूद समर्थक त्रिवेंद्र के समर्थन में नारे भी लगाए थे। उल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के सोमवार दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी हाईकमान से मिलने का मौका नहीं मिला था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार देर शाम राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे थे। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठ में दोनों नेताओं ने उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर चर्चा की। बैठक के बाद सीएम भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर मुलाकात भी की। यहां, दोनों नेताओं ने उत्तराखंड में मचे सियासी भूचाल पर चर्चा की।