No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

टैक्स चोरों पर कमिश्नर का बड़ा एक्शन…बरेली में बनेगा ‘मिनी कमांड सेंटर’; उत्तराखंड से आने वाले अवैध डंपरों पर सख्त कार्रवाई शुरू

No Slide Found In Slider.

बरेली। उत्तराखंड सीमा से बिना आईएसटीपी (अंतरराज्यीय परिवहन परमिट) के आ रही रेता–बजरी से भरी डंपरों की अवैध आवाजाही पर अब मंडल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बरेली–पीलीभीत–शाहजहांपुर मार्ग पर रोजाना दर्जनों डंपर अवैध उपखनिज लेकर यूपी की सीमा में दाखिल हो रहे थे, जबकि वन विभाग, पुलिस और आरटीओ की टीमें चेकिंग का दावा करती रहीं। बढ़ती टैक्स चोरी और अवैध खनन पर कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी ने सख्त रुख अपनाते हुए चारों जिलों के डीएम को तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

बॉर्डर से बिना परमिट घुसते डंपर, मंडल में मचा हड़कंप

5 नवंबर को पीलीभीत में क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी की जांच में खुलासा हुआ कि भारी संख्या में ट्रक–डंपर बिना परमिट के उपखनिज लेकर बरेली और शाहजहांपुर में प्रवेश कर रहे हैं। यह न केवल टैक्स चोरी और अवैध खनन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि सड़क सुरक्षा और खनन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। संयुक्त चेकिंग के बावजूद यह पूरा “खनन सिंडिकेट” सक्रिय बताया जा रहा है।

कमिश्नर के निर्देश सघन चेकिंग, ढील देने वाले अफसरों की जवाबदेही तय

29 नवंबर को डीएम की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय जिला स्तरीय कार्यबल का गठन किया गया था, जिसका उद्देश्य अवैध खनन पर नियंत्रण था।

लेकिन रिपोर्टों में कार्रवाई ढीली बताई गई, साथ ही ‘कुछ विशेष वाहनों’ को छोड़ने के आरोप भी सामने आए।

कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी दी“अवैध खनन और टैक्स चोरी पर शून्य सहनशीलता। ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।”

बहेड़ी में बनेगा चेक गेट; कलेक्ट्रेट में मिनी कमांड सेंटर 52 लाख का प्रोजेक्ट

खनन विभाग ने 2024–25 में प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी देते हुए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बहेड़ी बॉर्डर पर चेक गेट बनेगा।कलेक्ट्रेट परिसर में ‘मिनी कमांड सेंटर’ तैयार होगा।परियोजना पर लगभग ₹52 लाख खर्च होंगे

कमांड सेंटर में—GPS ट्रैकिंग,रीयल-टाइम परमिट सत्यापन सभी वाहनों की लाइव मॉनिटरिंग,टैक्स चोरी पर तुरंत रोक जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

चेकिंग व्यवस्था पर उठे सवाल,कुछ खास गाड़ियों को छोड़ने के आरोप

अभियान के बीच कई ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि विभाग की टीमें चुनिंदा वाहनों को बिना कार्रवाई छोड़ देती हैं, जबकि छोटे ट्रांसपोर्टरों पर भारी चालान किया जाता है।कमिश्नर ने कहा“एक भी वाहन विशेषाधिकार प्राप्त नहीं।बिना परमिट पकड़ा गया कोई भी वाहन कार्रवाई से नहीं बचेगा।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button