तालाब में मिली दो दिन से लापता युवक की लाश…गांव में फैली सनसनी, पत्नी बेसुध हुई,

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सोहरा में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित तालाब में एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। मृतक की पहचान गांव निवासी देवेंद्र (40) पुत्र दुर्गा प्रसाद के रूप में हुई, जो पिछले दो दिन से लापता था। शव औंधे मुंह पानी में तैरता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
मंदिर के पास तालाब में दिखा शव, भीड़ जुटी
गांव के पास धौर सतुईया रोड पर स्थित मंदिर के पास तालाब में एक शव नजर आते ही गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राम प्रधान शाकिर अंसारी और समाजसेवी इमरान अंसारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
लाश देखते ही पत्नी बेसुध हुई, परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही मृतक की पहचान हुई, सूचना पाकर मौके पर पत्नी लक्ष्मी और अन्य परिजन पहुंचे। पति की लाश देखकर लक्ष्मी बिलखते हुए बेसुध होकर गिर पड़ी। पूरा परिवार शोक में डूब गया। आसपास के ग्रामीणों ने ढाढ़स बंधाया।
पेशे से हलवाई था देवेंद्र, परिवार की माली हालत भी कमजोर
परिजनों ने बताया कि देवेंद्र मेहनत-मजदूरी और हलवाई का काम कर परिवार पालता था। वह दो दिन से लापता था और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। देवेंद्र अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या या हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया गया है। पुलिस ग्रामीणों और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।






