कर्मचारी नगर निवासी पर धोखाधड़ी का आरोप, कचहरी परिसर में दी जान से मारने की धमकी

बरेली। कर्मचारी नगर निवासी एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने और शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
35L-A/1 निवासी हार्दिक म्हेरा ने बताया कि कर्मचारी नगर निवासी शलभ शर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस संबंध में वह एक बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर और दो बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर चुका है। हार्दिक के मुताबिक, अंतिम शिकायत करीब 15-20 दिन पहले दी गई थी, जिसके बाद सीओ कार्यालय से उसे बुलाया गया और भरोसा दिलाया गया कि आरोपी को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
हार्दिक का कहना है कि वह बीते 15 दिनों से रोजाना सीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी दौरान 11 अप्रैल को हार्दिक की कचहरी परिसर में आरोपी शलभ शर्मा से मुलाकात हो गई। आरोप है कि शलभ ने वहां उसे धमकाते हुए कहा, “पैसे नहीं दूंगा, जो करना है कर ले,” और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद हार्दिक ने ड्यूटी पर मौजूद एसआई वीरभद्र से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मी ने मदद करने के बजाय उसे ही धमकाते हुए कहा कि उसकी भी जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा।
पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।