बुलेट से पटाखे छोड़ने का वीडियो वायरल फायरिंग की अफवाह से गोल्डन ग्रीन पार्क में मचा हड़कंप
तेज रफ्तार में कॉलोनी में घुसा युवक, छतों से झांकते रहे लोग सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाला वीडियो शेयर

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के गोल्डन ग्रीन पार्क में रविवार देर रात बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ते हुए एक युवक के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पटाखों की तेज आवाज से इलाके में फायरिंग जैसी अफवाह फैल गई और कॉलोनी के लोग घबराकर घरों की खिड़कियों और छतों से झांकने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रात करीब 11 बजे की है। एक युवक बीसलपुर रोड की ओर से तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल चलाते हुए गोल्डन ग्रीन पार्क के अंदर घुसा। बाइक के पीछे पटाखे फट रहे थे, जिनकी तेज आवाज गूंजने से लोगों को लगा कि इलाके में फायरिंग हो रही है।
कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए, जबकि कई लोग छतों और खिड़कियों से झांककर नज़ारा देखते रहे।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कॉलोनी के ही कुछ लोगों ने अपने घर की छत से बनाया और साझा कर दिया। वीडियो में युवक को बुलेट पर बैठा कॉलोनी में प्रवेश करते और पटाखों की आवाज के बीच तेज रफ्तार से निकलते देखा जा सकता है।
रोजाना की समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अक्सर देर रात होती हैं। कुछ युवक बुलेट या रेसर बाइक से सड़कों पर तेज रफ्तार में निकलते हैं और साइलेंसर से फायर जैसी आवाज निकालते हैं। कई बार ये बाइक चालक सड़कों पर खतरनाक स्टंट भी करते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।