No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

दो खातों से निकाली रकम, थाने ने नहीं दर्ज की FIR

No Slide Found In Slider.

बरेली। राजेन्द्र नगर की रहने वाली महिला के दो बैंक खातों से अज्ञात साइबर ठगों ने एक ही दिन में 1.09 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत के बावजूद थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई, जिससे पीड़िता न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पास पहुँची। एसएसपी के निर्देश पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता की आपबीती

गंगवार इन्क्लेव निवासी प्रतिमा सक्सेना ने बताया कि उनके नाम से संचालित पंजाब नेशनल बैंक के दो खातों —

खाता संख्या 1: 626700100000244

खाता संख्या 2: 1870010100004956

— से 21 जुलाई 2025 को क्रमशः ₹69,500 और ₹39,500 की रकम निकाली गई। उन्होंने कहा कि यह पूरी रकम अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से निकाली गई।

थाने ने नहीं सुनी फरियाद

घटना के तुरंत बाद प्रतिमा ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उन्हें शिकायत संख्या 3310725XXXXX और 33107250080796 प्राप्त हुई, लेकिन जब वह इज्जतनगर थाने पहुँचीं, तो न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई।

एसएसपी से की शिकायत, तब दर्ज हुई रिपोर्ट

थाने से न्याय न मिलने पर पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से संपर्क कर दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आदेश के बाद आखिरकार इज्जतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button