No Slide Found In Slider.
Breaking News

गोशालाओं की बदहाली पर DM का डंडा — 127 नोडल अधिकारी तैनात, लापरवाही पर होगी FIR

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिले की गोशालाओं में फैली अव्यवस्था पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सख्त रुख अपना लिया है। हालिया निरीक्षण में कई स्थानों पर चारे की कमी, पानी की गंदगी और बीमार गोवंश के इलाज में लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अब 127 गोशालाओं में नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं, जो सीधे तौर पर गोवंश की देखरेख, चारा-पानी और स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

फिलहाल जिले में 17,584 गोवंश दर्ज हैं। DM ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी नियमित रूप से गोशालाओं का दौरा करें और हर स्थिति की रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजें। उन्होंने चेतावनी दी, “गोवंश की सेवा हमारी नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है। किसी भी कीमत पर जानवर भूखे या बीमार नहीं रहेंगे। लापरवाहों पर सीधी कार्रवाई होगी।”

निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर दो रखरखाव एजेंसियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। DM ने साफ कर दिया है कि यदि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित एजेंसियों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

प्रशासन अब गोशालाओं में कैमरा सर्विलांस लगाने और चारे की सप्लाई का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने पर भी विचार कर रहा है, ताकि गड़बड़ियों पर तुरंत नकेल कसी जा सके।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button