स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते 3 दबोचे, 3030 रुपये और ताश के पत्ते बरामद

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने मंगलवार देर रात जुआ खेलते हुए तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से 52 पत्तों का ताश का सेट और 3030 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जुआ अधिनियम की धारा 13 G Act के तहत गिरफ्तार किया।
देर रात मिली मुखबिर की सूचना
पुलिस के मुताबिक, उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय मय हमराह हेड कांस्टेबल आशीष कुमार मिश्र, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी, कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल बलवेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
रात करीब 10 बजे मुखबिर ने बताया कि कलश वाली मठिया के पीछे कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
स्ट्रीट लाइट के नीचे फड़ जमा था
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और स्ट्रीट लाइट की रोशनी में प्लास्टिक के कट्टे पर बैठे तीनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया।
तलाशी में –
पहले आरोपी दीपक कुमार पुत्र स्व. नंद किशोर निवासी काली बाड़ी से ₹1150
दूसरे आरोपी पिंकू शर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा निवासी नेकपुर से ₹930
तीसरे आरोपी गंगाप्रसाद पुत्र स्व. राजूराम निवासी शिकलापुर से ₹800
बरामद हुए।
इसके अलावा फड़ से ₹150 और 52 पत्तों का ताश का सेट भी मिला।
बरामदगी सील, आरोपियों पर मुकदमा
पुलिस ने बरामद रकम व सामान को सील कर कब्जे में लिया और आरोपियों को थाने ले आई। गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।