सीएम योगी गुरुवार को बरेली में 3 घंटे 5 मिनट रहेंगे
अधिकारियों संग मंडलीय समीक्षा, संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में होंगे शामिल

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली दौरे पर रहेंगे। उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। सीएम योगी करीब 3 घंटे 5 मिनट तक शहर में रुकेंगे। इस दौरान वह जहां मंडल के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे, वहीं आईवीआरआई में आयोजित झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।
एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:05 बजे बाबतपुर (वाराणसी) एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा बरेली के लिए उड़ान भरेंगे और 3:05 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां से वह 3:10 बजे सीधे कार से सर्किट हाउस सभागार के लिए रवाना होंगे और 3:25 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
मंडल के चार जिलों की समीक्षा आज
सर्किट हाउस में 3:25 से 4:25 बजे तक मुख्यमंत्री मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में निम्न बिंदुओं पर समीक्षा होगी—सरकारी योजनाओं की प्रगति,एसआईआर और लंबित मामलों की स्थिति,जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों के कार्यशैली पर फीडबैक,आगामी जिला पंचायत चुनावों की तैयारी
संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में होंगे शामिल
बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार से आईवीआरआई पहुंचेंगे, जहाँ वह 4:35 बजे विवाह समारोह में शामिल होंगे। यहां करीब 15 मिनट रुक कर वह 4:50 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
5:10 बजे लखनऊ के लिए उड़ान
सीएम योगी 5:05 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5:10 बजे राजकीय विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।






