No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

एयरफोर्स गेट के पास टायर चोरी: रात में महिंद्रा थार को बना लिया निशाना

No Slide Found In Slider.

बरेली। एयरफोर्स गेट, नैनीताल रोड के पास खड़ी एक महिंद्रा थार के आगे के दो टायर अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पीड़ित मनमीत सिंह रंधावा, निवासी मझारा फार्म, पीलीभीत ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शाम को खड़ी की थी थार, सुबह दोनों टायर गायब मिले

पीड़ित के मुताबिक, 14 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी महिंद्रा थार (UP26 AX 1013) अपने ससुराल एयरफोर्स गेट के पास खड़ी करके गए थे। अगली सुबह जब उन्होंने गाड़ी देखी तो वह आगे से जमीन में धंसी हुई थी और दोनों फ्रंट टायर गायब थे।

सुनसान जगह का फायदा उठाकर चोरों ने दी वारदात को अंजाम

मनमीत ने बताया कि रात के समय उस स्थान पर आवाजाही कम रहती है। इसी सुनसान माहौल का फायदा उठाकर चोर गाड़ी से दोनों टायर खोलकर ले गए। वारदात के बाद उन्होंने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button