उर्स-ए-रजवी : चादर जुलूस पर बरेली में बवाल, पुलिस पर पक्षपात के आरोप, लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा

बरेली। उर्स-ए-रजवी के मौके पर मंगलवार दोपहर इज्जतनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया जुल्फिकार गांव में चादर जुलूस को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने इसे नई परंपरा बताते हुए जुलूस रोकने की कोशिश की तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को खदेड़ा और जुलूस को आगे बढ़ा दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही दौड़ा लिया और रिश्वत लेकर पक्षपात करने के आरोप लगाए।
पुलिस घेरकर की नारेबाजी, पूर्व प्रधान पर लाठीचार्ज का आरोप
जुलूस गांव से निकलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और भड़क गया। उन्होंने बैरियर टू चौकी प्रभारी शिवकुमार मिश्रा समेत कई पुलिसकर्मियों को घेर लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से मोटी रकम लेकर गांव से चादर जुलूस गुजरवाया है और नई परंपरा डालने की कोशिश की जा रही है।
लोगों ने पुलिस पर बच्चों और महिलाओं तक पर लाठियां बरसाने का आरोप लगाया। वहीं पूर्व प्रधान का कहना है कि वह सिर्फ समझाने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी दूसरे पक्ष के उकसावे पर पीट दिया।
वीडियो वायरल, गांव में तनाव
पुलिसकर्मियों के घेराव और गालीगलौज का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते शहरभर में अफवाहें फैल गईं। मौके पर पहुंचे सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को संभाला। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी सिटी का बयान – “प्रधानी की रंजिश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश”
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि चादर जुलूस को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो चुका था। बावजूद इसके मौके पर जुलूस रोकने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
उन्होंने साफ कहा – “दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। चुनावी रंजिश की वजह से मामले को तूल देने की कोशिश हुई है। वीडियो के आधार पर खुराफातियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।”