धमकाकर महिला से दो लाख रुपये ऐंठे, जबरन वीडियो बनाकर किया वायरल, जान से मारने की धमकी से सहमी पीड़िता

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में एक महिला ने मोहल्ले के युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने न सिर्फ उसे धमकाकर दो लाख रुपये वसूले, बल्कि बहला-फुसलाकर एक कमरे में बुलाया और वहां जबरदस्ती अश्लील हरकतें कीं। यही नहीं, आरोपी ने छिपकर उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और उसे मोहल्ले में वायरल कर दिया। अब आरोपी लगातार मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे पीड़िता और उसका परिवार डरे-सहमे हैं।
पहले भी दे चुका है जान से मारने की धमकी
पीड़िता के मुताबिक, करीब पंद्रह दिन पहले मोहल्ले में ही रहने वाले फैजल नामक युवक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी खुद को चार हत्याएं करने वाला बताकर डराता रहा और उसकी ननद को भी अनैतिक कार्य में धकेलने की धमकी दी। भयभीत होकर महिला ने फैजल को दो लाख रुपये दे दिए।
कमरे में बुलाकर की अश्लील हरकतें
पीड़िता ने बताया कि एक मई को दोपहर दो बजे आरोपी ने फोन कर कहा कि अगर वह उसकी बताई गई जगह पर आ जाएगी, तो वह आगे से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। डर के चलते महिला चक चुंगी स्थित एक कमरे में पहुंची, जहां फैजल ने जबरन उसे पकड़कर अश्लील हरकतें कीं। किसी तरह आरोपी को धक्का देकर वह वहां से भागने में सफल रही।
वायरल किया वीडियो, अब मोबाइल पर धमकियां
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने घटना के दौरान छिपकर उसका वीडियो बना लिया और बाद में उसे मोहल्ले में वायरल कर दिया। इस वीडियो की जानकारी तब हुई जब पीड़िता के पति के पास यह क्लिप पहुंची। अब आरोपी लगातार मोबाइल पर फोन कर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई
पीड़िता ने थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामला गंभीर है, जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की कॉल डिटेल्स और वायरल वीडियो की जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।