No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

नगर निगम ने फय्याज़ केयर हॉस्पिटल पर कसा शिकंजा, जुर्माना न भरने पर थाने पहुंचा मामला

No Slide Found In Slider.

बरेली। मिनी बाईपास रोड पर नगर निगम की सड़क को नुकसान पहुंचाने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। वार्ड-29 रहपुरा चौधरी क्षेत्र स्थित फय्याज़ केयर हॉस्पिटल के प्रबंधक पर जुर्माना न भरने के चलते इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के आदेश पर नगर निगम के अवर अभियंता अनुराग कमल ने तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

सड़क तोड़ी, नगर निगम को हुआ नुकसान

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने सड़क पर खुदाई कर उसकी सतह को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इससे न केवल सड़क खराब हुई बल्कि नगर निगम को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।
इस पर नगर आयुक्त ने 1,61,100 रुपये का जुर्माना लगाया था और इसे 17 सितंबर 2025 तक नगर निगम कोष में जमा करने का आदेश दिया गया था।

लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी जब जुर्माना नहीं जमा किया गया, तो नगर आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए मामला पुलिस के पास भेज दिया।

नगर आयुक्त बोले, संपत्ति तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि “यह सिर्फ जुर्माने की बात नहीं है, बल्कि नगर निगम की संपत्ति की सुरक्षा और कानून के पालन की जिम्मेदारी का मामला है। जो भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
नगर निगम अब इस मामले पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और आगे भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।

अस्पताल प्रबंधक का पक्ष

वहीं, फय्याज़ केयर हॉस्पिटल के मालिक शाहबाज अली ने बताया कि “अस्पताल के सामने की सड़क पहले से काफी खराब थी। मरीजों को आने-जाने में परेशानी होती थी, इसलिए हमने अपने खर्च पर मरम्मत कराई थी।”

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button