त्योहारों पर कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश

बरेली। आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुलनबी को देखते हुए बरेली पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। देर रात एसएसपी अनुराग आर्य ने गूगल मीट के जरिए जिले भर के पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में त्योहारों केदौरान शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विस्तृत समीक्षा की गई और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने पुराने विवादित स्थलों व घटनाओं की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए संभावित विवादों को पहले ही चिन्हित कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। बारावफात जुलूस का मार्ग, सम और व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई। जुलूस के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए। गणेश चतुर्थी को लेकर उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं, स्थापना जुलूस और आयोजन स्थलों का सटीक विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। विसर्ज स्थलों व जुलूस की संख्या की समीक्षा की गई। साथ ही सुरक्षा, यातायात और पुलिस बल की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
कानून व्यवस्था पर खास निर्देश
संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई। इसके साथ ही पुलिस शांति समिति व स्थानीय संभ्रांत नागरिकों से निरंतर संवाद करने की बात कही गई। एसएसपी ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना पुलिस को सर्वोच्य प्राथमिकता है। सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय पुलिसिंग, पेदल गश्त और प्रभावी निगरानी हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस की इस तैयारी से साफ है कि आगामी त्योहारों पर बरेली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे और किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।