एमबीबीएस छात्र की नदी में डूबने से मौत, कॉलेज प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बरेली। बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक सनी, जो हरियाणा के मोहम्मद गंज जिले के मजरा खुर्द का निवासी था, अपने कुछ साथियों के साथ कॉलेज के पास बहने वाली नदी में नहाने गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सनी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी छात्रों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन असफल रहे। घटना के तुरंत बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि, रातभर सर्च ऑपरेशन के बावजूद शव नहीं मिल पाया।
आज सुबह गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सनी का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनी के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था, और वह अपनी बहन के साथ अपने ताऊ के संरक्षण में था। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार और कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है।
सनी के चाचा सोनू यादव ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया शनि की रोजी परिवार से बात होती थी। लेकिन रात को जब शनि ने फोन नहीं किया तो उन लोगों ने उसके मित्र को फोन मिलाया तो उन्हें पता चला कि सनी लापता हो गया है। इस बारे में कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।