बरेली में छांगुर गैंग जैसा मामला सामने आया, ब्रेनवॉश कर भाई-बहन का कराया धर्मांतरण, सरगना समेत चार गिरफ्तार

बरेली। पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक गिरोह को पकड़ा है। ये गिरोह छांगुर गैंग जैसा कारनामा करता था, अब्दुल मजीद नाम का शख्स इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट इसे लेकर सक्रिय हो गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने भुता निवासी अब्दुल मजीद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा की पूछताछ में अब तक सामने आया है कि अब्दुल मजीद के गिरोह में सलमान आरिफ व फहीम के साथ ही अन्य कई सदस्य भी शामिल हैं। इस गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। यह गिरोह लोगों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मांतरण करता है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बरेली में एक परिवार इस गिरोह के चंगुल में फंसा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी बृजपाल के परिवार का इसी गिरोह ने ब्रेनबॉश कर धर्म बदलवा दिया था। गिरोह ने सबसे पहले बृजपाल का ब्रेनवॉश किया और उसकी शादी एक मुस्लिम लड़की से करा दी। इसके बाद बृजपाल की बहन का निकाह एक मुस्लिम युवक से कराया था।