No Slide Found In Slider.
Breaking News

अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्प्लेंडर बाइक भी सीज

मुखबिर की सूचना पर दबिश, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज पकड़े गए आरोपी बेयरिया और ढकिया के रहने वाले

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना ऑवला पुलिस ने बीती देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर दो अफीम तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अफीम बरामद की है। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना ऑवला प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सचिन कुमार, उपनिरीक्षक अमरीश शर्मा और पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान अलीगंज अड्डे के पास मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अफीम लेकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दबिश दी और दोनों युवकों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खेमपाल पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम भीमपुर कठौती थाना सिरौली तथा राजेश पुत्र नूतनलाल, निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान खेमपाल पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में राजेश की पैंट से एक पारदर्शी पन्नी में काले रंग का पदार्थ (अफीम) बरामद हुआ। मौके पर क्षेत्राधिकारी ऑवला नितिन कुमार भी पहुंचे और NDPS एक्ट की धारा 50 के प्रावधानों का पालन करते हुए दोनों आरोपियों की तलाशी कराई। बरामद अफीम को मौके पर सील किया गया। पुलिस ने बताया कि अफीम की तस्करी के लिए यह दोनों युवक अपने गांव के जमुना प्रसाद से माल लेकर आए थे और बेचने जा रहे थे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button