ईद पर करंट से असलम की मौत, मुआवजे के नाम पर पत्नी से ठगी — अब मिल रही जान से मारने की धमकी

बरेली। ईद के पर्व पर बकरा कटवाने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की पत्नी नसीम बानो ने अब मुआवजे के नाम पर ठगी और जान से मारने की धमकी मिलने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के आदेश के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुआवजे का झांसा देकर लिया अंगूठा, रकम भी नहीं दी पूरी
पीड़िता नसीम बानो, पत्नी स्वर्गीय असलम, निवासी ठिरिया निजावत खां, थाना कैंट, बरेली ने बताया कि 29 जून 2023 को ईद के दिन उसका पति असलम, जेठ इस्लाम पुत्र इब्राहीम निवासी गुलाबनगर, घोसियों की मस्जिद, थाना प्रेमनगर के कहने पर साबिर घोसी पुत्र इशाक हाजी के घर बकरा कटवाने गया था। जहां करंट की चपेट में आने से असलम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इस्लाम और साबिर ने नसीम को पाँच लाख रुपये मुआवजा देने का वादा किया और एक कागज पर अंगूठा लगवाकर मात्र 1,45,000 रुपये नकद दिए। बाकी रकम तीन महीने में देने का वादा किया गया, लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद भी शेष धनराशि नहीं दी गई।
मुआवजा मांगने गई तो मिली धमकी
नसीम ने आरोप लगाया कि 31 मार्च 2025 को जब वह अपनी बेटी के साथ मुआवजे की बकाया रकम मांगने इस्लाम के घर गई, तो इस्लाम ने उसे गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि पति की मौत के बाद वह आर्थिक संकट में है और भुखमरी की कगार पर पहुंच चुकी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद थाना प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
एसएसपी के दखल पर दर्ज हुई एफआईआर
न्याय न मिलने पर नसीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
नसीम बानो ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।