मीरगंज में पुलिस मुठभेड़ : लूट-छिनैती करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, तमंचे-जेवरात व KTM बाइक बरामद

बरेली। थाना मीरगंज पुलिस ने शुक्रवार देर रात हाईवे पर हुई मुठभेड़ के दौरान लूट और छिनैती की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा। दोनों सगे भाई हैं, जो पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, नकदी, मोबाइल फोन, सोने जैसे दिखने वाले कुण्डल और घटना में प्रयुक्त KTM-250 ड्यूक बाइक बरामद की।
वारदात का खुलासा
26 अगस्त को शाम करीब 4:30 बजे एक महिला अपने बेटे के साथ दवा लेने जा रही थी। तभी मछली पालन ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कान से कुण्डल नोचकर फरार हो गए। इस मामले में थाना मीरगंज में मुकदमा दर्ज हुआ था।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
29 अगस्त की देर रात थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह टीम के साथ लभारी चौकी क्षेत्र हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नगरिया सादात मार्ग पर मजार के पास दो संदिग्ध बाइक सहित खड़े हैं और वारदात की फिराक में हैं।
पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश सेतो की ओर भागने लगे और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े।
गिरफ्तार आरोपी
सोहेल (25 वर्ष) पुत्र सूखा अली, निवासी ग्राम दियोरिया अब्दुल्लागंज थाना मीरगंज (दाहिने पैर में गोली लगी),तस्लीम (28 वर्ष) पुत्र सूखा अली, निवासी ग्राम दियोरिया अब्दुल्लागंज थाना मीरगंज (बाएँ पैर में गोली लगी)।दोनों को सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया गया है।
बरामदगी
दो तमंचे 315 बोर
तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस
चार कुण्डल (पीली धातु)
दो मोबाइल फोन (वीवो व ओप्पो)
₹4580 नकद,KTM-250 Duke बाइक
25 से अधिक वारदातें कबूल
पूछताछ में दोनों भाइयों ने खुलासा किया कि वे सीबीगंज क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर साथी वाहिद अली के साथ बीते 8–9 महीनों से लूट और छिनैती कर रहे थे। अब तक उन्होंने बरेली जिले के सीबीगंज, शीशगढ़, भमौरा, आंवला, मीरगंज व इज्जतनगर में करीब 27–28 वारदातें करने की बात स्वीकारी।
लूटा गया माल वे किला थाना क्षेत्र के राम ज्वैलर्स और राजीव रस्तोगी की दुकान पर बेचते थे। हाल ही में मीरगंज फ्लाईओवर, आंवला रामनगर और भमौरा रोड पर महिलाओं से कुण्डल लूटने की घटनाओं का भी उन्होंने खुलासा किया।
आपराधिक इतिहास
तस्लीम पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
दोनों भाइयों के खिलाफ भमौरा, आंवला, सीबीगंज, शीशगढ़ और इज्जतनगर थानों में हत्या, हत्या का प्रयास और लूट-छिनैती के मुकदमे भी दर्ज हैं।
पुलिस टीम
इस सफलता में थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह, चौकी प्रभारी सूरजपाल सिंह, उपनिरीक्षक महेश कुमार, अरुण कुमार, श्रीपाल सिंह, जयप्रकाश, पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, असगर अहमद, धीर सिंह, प्रदीप कुमार, सूरजपाल सिंह, रवि कुमार तथा चीता मोबाइल टीम के विवेक शर्मा व अंकुर कुमार शामिल रहे।





