No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

चालान का भुगतन ना करने वाले 20303 वाहन मालिकों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी

No Slide Found In Slider.

बरेली। यातायात के नियमों के पालन करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से विशेष महिम चलाकर जागरूक किया जा रहा है इसके साथ ही लापरवाह को वाहन चालकों पर कार्रवाई का डंडा कब शुरू हो गया है। आपको बता दें सड़कों पर मनमर्जी तरीके से फर्राटा भरकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 20303 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला है। एसपी ट्रैफिक ने ऐसे वाहनों को चिन्हित किया है। जो वाहन चालक पांच या उससे अधिक समय के चालानों की राशि का भुगतान नहीं किया है। इन सभी चालकों का रिकार्ड तैयार कर आरटीओ को भेजा गया है। अब वहां पर इनके लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाएंगे।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। जिनमें किसी न किसी की जान जाती है। ऐसे में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों पर शिकंजा सकना शुरु कर दिया है। पुलिस ने ऐसे वाहनों की एक लिस्ट तैयार की है। जिन पर पांच या उससे ज्यादा चालान लंबित पड़े हैं। यातायात पुलिस की जांच में सामने आया कि जिले में 20303 वाहन ऐसे हैं जिनके बार-बार चालान कटे हैं, लेकिन चालान राशि जमा नहीं की गई है। इसका असर राजस्व पर भी पड़ा और दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ। पुलिस ने इन सभी वाहनों की सूची संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को भेज दी है, जिससे उनकी आरसी (पंजीकरण) और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त किया जा सके।

आरटीओ नोटिस भेजकर कराएंगे अवगत
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार भेजे गए रिकार्ड के अनुसार आरटीओ वाहन चालकों को नोटिस भेज कर अवगत कराएंगे। नोटिस में चालान राशि जल्द जमा करने को कहा जाएगा। अगर इसके बाद भी वाहन चालकों ने चालान राशि जमा नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी ट्रैफिक का कहना है कि आरटीओ को भेजे गए रिकार्ड में साफ कहा गया है कि इन चालकों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि लगातार जागरूक करने के बाद भी लोग यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे में सख्त कार्रवाई जरूरी है।

ज्यादा चालान वाले वाहन होंगे सीज
एसपी ट्रैफिक ने साफ किया है कि ऐसे वाहनों को भी चिन्हित किया गया है, जिन पर चालानों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनके खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पुलिस इन गाड़ियों को सीज करेगी और चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। लगातार लापरवाही और चालान के बावजूद नियम तोड़ने वाले चालकों पर यह कड़ा कदम जरूरी हो गया था। अभियान शुरू होते ही ऐसे वाहन सड़क पर नहीं दौड़ पाएंगे और इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी।

जिले के 18 वाहनों के 50 से अधिक चालान
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि जो लंबित चालान वाले वाहनों की लिस्ट तैयार की गई है। उसमें 18 ऐसे वाहन हैं, जिस पर 50 से अधिक चालान लंबित हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी वाहन हैं जिनका चालान वर्ष 1995 से लंबित है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात पुलिस की टीमें भी बनाई जाएंगी। जो चालान जमा न करने वाले वाहन चालकों के घरों पर दस्तक देंगी। साथ ही वाहन चालकों से चालान राशि जमा कराएंगी। ट्रैफिक नियमों को अब तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button