No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

मुसलमानों अब गुलामी की जंजीरें तोड़ोः नदीम कुरैशी

AIMIM के बैनर तले उंडला जागीर में हुई जनसभा, कांग्रेस-सपा छोड़ कई लोगों ने थामा AIMIM का दामन

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिला पंचायत वॉर्ड नं. 59 के ग्राम उंडला जागीर में रविवार को AIMIM की जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा और कांग्रेस छोड़कर आए तमाम कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी और जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम ने नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ा।

 

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी ने कहा कि “मुसलमानों अब गुलामी की बेड़ियां तोड़ो। साठ साल कांग्रेस की गुलामी की, अब सपा की गुलामी कर रहे हो। पहले आपके पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी आपके पास विकल्प के रूप में मौजूद हैं। अपना झंडा, अपनी पार्टी है। अगर अब भी बंटे तो अपना अस्तित्व नहीं बचा पाओगे। हमारा वोट सिर्फ मजलिस के लिए है।”

 

इस मौके पर जिला महासचिव गुलमदार, जिला महासचिव गुड्डू भाई ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अनवर चौधरी ने किया।

 

सभा में 123 बिथरी चैनपुर विधानसभा अध्यक्ष नासिर अजहरी, बिथरी चैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष यासीन, अमजद खान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव यूथ, जिला पंचायत सदस्य और भावी प्रत्याशी वॉर्ड नं. 59 समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button