बरेली के पांच ब्लॉक स्वास्थ्य सूचकांकों में फेल, डीएम ने अफसरों को दिया सख्त अल्टीमेटम

बरेली। जिले के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को सख्त रुख अपनाया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने साफ कहा कि अफसरों को अब जमीनी स्तर पर सक्रिय होकर काम करना होगा, वरना कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में समीक्षा के दौरान पता चला कि बरेली नगरी, भोजीपुरा, नवाबगंज, भदपुरा और बहेड़ी ब्लॉक कई स्वास्थ्य सूचकांकों में पिछड़ गए हैं। डीएम ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के 15 अलग-अलग इंडिकेटर हैं, जिनसे ब्लॉकों की रैंकिंग तय होती है, लेकिन कई ब्लॉक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे।
बरसात के मौसम में मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि फील्ड निरीक्षण तेज किए जाएं और समय रहते रोकथाम के कदम उठाए जाएं। बैठक में खास जोर टीकाकरण अभियान पर रहा। डीएम ने कहा कि जिन परिवारों ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें चिन्हित करके घर-घर जाकर समझाया जाए। संबंधित टीमें स्थानीय स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करें और अभियान को गति दें।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशुओं की विजिट, मातृ मृत्यु दर, गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, आशाओं का भुगतान और एएनसी रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह समेत सभी एमओआईसी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।