No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

13 नवंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव रहेंगे बरेली में, गर्माया सियासी माहौल 

No Slide Found In Slider.

बरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 13 नवंबर को बरेली आएंगे। शनिवार को पार्टी कार्यालय से कार्यक्रम जारी होने के बाद शहर में सियासी हलचल बढ़ने लगी है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, 13 नवंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट आएंगे। यहां से सुबह 11:45 बजे नैनीताल रोड स्थित होटल में पहुंचकर विधायक अताउर्रहमान की बेटी के वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे। वहां घंटेभर ठहरकर वह दोपहर 1:45 बजे तक क्रमवार सीबीगंज स्थित भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम, किला निवासी पूर्व एमएलसी प्रो. वसीम बरेलवी से मुलाकात करेंगे। दोपहर दो बजे से वह डोहरा रोड पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होकर आशीर्वाद देंगे। अपराह्न 2:45 बजे से वह पूर्व सांसद वीरपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य से मुलाकात करेंगे। शाम 4:10 बजे बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

आयोजनों में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सियासी नब्ज टटोलेंगे। बीते दिनों शहर में हुए बवाल के बाद कार्रवाई, लाठीचार्ज के पीड़ितों के बारे में भी पूछताछ करेंगे।  साथ ही, आगामी चुनाव की तैयारियां, हाल ही में जारी प्रवक्ता सूची में शामिल पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर सकते हैं। कार्यक्रम जारी होते ही पार्टी पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। पिछले माह रामपुर जाने के दौरान सपा मुखिया बरेली एयरपोर्ट पर करीब आधे घंटे ठहरे थे। तब उन्होंने जल्द बरेली आने का वादा किया था।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button