सीएचसी बिथरी चैनपुर पर विदाई समारोह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह का हुआ सम्मान

बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर पर सोमवार को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ ने उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनकी सेवाओं को याद किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजवीर सिंह एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे। उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और लगन के साथ किया है। सीएमओ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ विश्राम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उतरा शर्मा, कर्मचारी शिवम सिंह और सर्वेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।